15 Nov 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है. अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
प्रयागराज में अभ्यर्थिोयों के प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि अब यह एग्जाम एक ही दिन में आयोजित होगा.
परीक्षा ने नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अब लागू नहीं होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न क्या रहेगा.
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि पीसीएस एग्जाम की प्रीलिम्स परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की प्रारंभिक परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं. जनरल स्टडीज पेपर 1 और जनरल स्टडीज पेपर 2. पेपर वन पहली शिफ्ट में होगा और दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 में होगा.
यह यूपीपीएससी पीसीएस एग्जाम का पुराना परीक्षा पैटर्न है, इसके आधार पर ही दिसंबर में पीसीएस 2024 का एग्जाम होना है.
यह पेपर 200 अंकों का होता है और इसमें कुल 150 वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्न होते हैं. इस पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
वहीं, जनरल स्टडीज पेपर 2 (क्वालीफाइंग पेपर) 200 मार्क्स का होगी. इसमें भी मल्टीपल च्वॉइस के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
हालांकि, यह पेपर क्वालीफाइंग होता है, यानी इसे पास करने के लिए उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
दोनों पेपरों के लिए कुल 4 घंटे का समय दिया जाएगा. इन पेपरों में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे, जैसे भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान आदि.
प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को वैकल्पिक विषय में एक विषय चुनने का विकल्प होता है, जबकि अनिवार्य विषयों में सामान्य हिंदी, निबंध, और सामान्य अध्ययन जैसे विषय शामिल होते हैं.