UP PCS एग्जाम क्रैक करना है? टॉपर से जानें स्ट्रैटेजी और प्रिपरेशन टिप्स

15 Nov 2024

UP PCS और RO/ARO परीक्षा 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चार दिन चले अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद सरकार ने उनकी मांग मान ली है.

यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 अब अपने पुराने पैटर्न यानी 'वन डे वन शिफ्ट' में 22 दिसंबर 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा.पीसीएस परीक्षा में अब नॉर्मलाइजेशन मेथड लागू नहीं होगा.

हालांकि समीक्षा अधिकार (RO)/ARO भर्ती परीक्षा के मामले में UPPSC ने एक कमेटी का गठन किया है, जो सभी पहलुओं पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके बाद इस परीक्षा पर कोई फैसला होगा.

यूपी पीसीएस परीक्षा में अब बहुत कम समय बचा है. आइये पीसीेएस टॉपर से तैयारी के बारे में जानते हैं.

आजतक को दिए इंटरव्यू में पीसीएस एग्जाम टॉपर आयुषी ने अपनी तैयारी और स्ट्रैटेजी शेयर की थी. जो वर्तमान अभ्यर्थियों के काफी काम आ सकती है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाली आयुषी सिंह ने साल 2022 में पीसीएस की परीक्षा में 62वीं रैंक हासिल की थी. यह उनका दूसरा अटेंप्ट था. आज वे डिप्टी एसपी पद पर हैं.

PCS में 62वीं पैंक

आयुषी ने 12वीं तक की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम में की थी, लेकिन ग्रेजुएशन आर्ट्स से की. ग्रेजुएशन में ही उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी. इसी बीच उन्होंने UGC NET भीट भी क्वालीफाई किया.

ग्रेजुएशन में शुरू की तैयारी

आयुषी ने दिल्ली में कोचिंग ली थी. उन्होंने बताया कि वे रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई करती थीं. जो डाउट्स घर पर क्लियर नहीं हो पाते थे, वो कोचिंग में क्लियर हो जाते थे.

रोजाना इतने घंटे की पढ़ाई

मैंने पहले मेंस पर फोकस किया था. मैन टॉपिक्स पढ़े और तीन महीने पहले प्रीलिम्स की स्ट्रेटेजी बनाकर तैयारी की.

क्या स्ट्रेटेजी रही?

जब हम मेंटली प्रिपेयर हों कि हमें इस फील्ड में जाना है तब इस एग्जाम की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. ग्रेजुएशन के साथ अपना बेस क्लियर कीजिए और प्रिपरेशन में लग जाइए.

कैंडिडेट्स के लिए जरूरी सलाह

लाइफ के अपने रूल्स हैं. लाइफ में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ अलग है. आजकल सोसाइटी का प्रेशर कितना बढ़ गया है कि मुझे लगता है सिविल सर्विस ही सब कुछ है, ऐसा नहीं है.

डिप्रेशन से कैसे बचें?

आयुषी ने आगे कहा, 'स्टार्टअप का इतना स्कोप है, हार नहीं माननी चाहिए, अल्टीमेटली खुशी मैटर करती है.'