UPSC एग्जाम की कर लें तैयारी, सैकड़ों वैकेंसी के लिए आवेदन जारी

13 Dec 2024

यूपीएससी भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (UPSC CDS) I 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का जन्म 2 जनवरी 2002 से 01 जनवरी 2007 के बीच हुआ होना चाहिए.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में कुल 457 पदों को भरा जाएगा. इनमें थल सेना में 100 पद, नौसेना में 32 पद, वायु सेना में 32 पद और एसएससी ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में 293 पद शामिल हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

आवेदकों को 1 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा. 

फॉर्म करेक्शन का मौका

UPSC CDS I भर्ती परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को होगी. एग्जाम डेट, सेंटर और रिपोर्टिंग टाइम आदि की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी.

UPSC CDS I एग्जाम डेट

एडमिट कार्ड परीक्षा एक सप्ताह पहले जारी हो सकता है. ध्यान रहे एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

कब मिलेगा एडमिट कार्ड?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?

यूपीएससी द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार, सीडीएस-I 2025 एग्जाम के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जो 31 दिसंबर 2024 तक चलेंगे. 

आवेदन की लास्ट डेट