10वीं में 97.8, 12वीं में 97.5%, ढाई लाख की नौकरी छोड़ टॉप किया UPSC, मिलिए IAS आदित्य से

07 Jan 2025

साल 2023 के यूपीएससी टॉपर आदित्य़ श्रीवास्तव हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. उनकी कहानी हर उस स्टूडेंट को प्रेरित करती है जो टॉप करना चाहते हैं.

आदित्य जब 10वीं कक्षा में थे तब वह 97.8 प्रतिशत अंक लेकर आए थे और 12वीं में भी उनके 97.5% अंक आए थे.

यहीं नहीं, जेईई मेंस और एडवांस परीक्षा में भी अच्छी रैंक हासिल करके आदित्य ने आईआईटी कानपुर में बीटेक में दाखिला लिया था.

यहां बीटेक की पढ़ाई में भी आदित्य ने 9.7 सीजीपाए हासिल किया था.

बीटेक करने के बाद आदित्य ने प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की है, जहां उनकी सैलरी प्रति महीने ढाई लाख रुपये थी.

इसके बाद आदित्य ने यूपीएससी क्लियर करने का सोचा और उनका आईपीएस पद पर चयन हुआ. इसके बाद आदित्य ने IAS बनने का ठाना.

जब वह आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे थे तब उनका दूसरे अटेंप्ट का यूपीएससी का रिजल्ट आय़ा और उन्होंने पूरे देश में टॉप किया.

आदित्य की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ स्थित सीएमएस स्कूल अलीगंज में हुई है, जो कि एक प्रतिष्ठित स्कूल है. इस स्कूल से आदित्य ने 12वीं तक की पढ़ाई की है.

आदित्य की सक्सेस स्टोरी हर उस उम्मीदवार को प्रेरित करती है जो कठिन से कठिन परीक्षाओं को क्लियर कर नाम कमाना चाहते हैं.