12 Aug 2024
उदय कृष्ण रेड्डी साल 2013 से 2018 के बीच आंध्र प्रदेश पुलिस में तैनात थे. यहां से कॉन्स्टेबल पद से इस्तीफा देकर उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की थी.
UPSC CSE 2024 की परीक्षा में उदय कृष्ण रेड्डी ने 708वीं रैंक हासिल की है, उनके पास इंडियन रेवेन्यू सर्विस में सेवा करने का मौका है.
पुलिस की नौकरी में अपमान झेलने के बाद कृष्ण रेड्डी ने UPSC क्लियर करने का ठाना था. साल 2018 में उन्होंने आरोप लगाया था कि एक सर्किल इंस्पेक्टर ने उन्हें 60 पुलिसकर्मियों के सामने अपमानित किया था.
इसके तुरंत बाद उन्होंने इस्तीफा दिया और UPSC क्रैक करने का दृढ़ संकल्प लिया.
बहुत ही कम उम्र में उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था. रेड्डी को उनकी दादी ने पाला-पोसा था.
कॉन्स्टेबल पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और चौथे प्रयास में सफलता हासिल की.
रेड्डी का लक्ष्य इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) में सेवा करने का है. आजतक से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि जब तक वो ये लक्ष्य हासिल नहीं कर लेंगे, तब तक रुकेंगे नहीं.