11 Dec 2024
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विस एग्जामिनेशन (CSE) प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के रिजल्ट घोषित करने के बाद अब UPSC CSE Mains 2024 DAF के ऑनलाइन फॉर्म भरवाएगा.
अगर मेन्स परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट निर्धारित तारीख तक फॉर्म नहीं भरता है तो उसका इंटरव्यू कैंसिल हो जाएगा. यह फॉर्म जरूरी क्यों है और इसमें क्या भरा जाता है. आइए जानते हैं.
इस फॉर्म की फुलफॉर्म है डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म, जिसमें कैंडिडेट से जुड़ी जानकारियां होती हैं. यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का डीएएफ-I फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 दिसंबर 2024 है.
इस फॉर्म में उम्मीदवारों को व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी, शौक और रुचियां, सर्विस ( जैसे IAS, IPS, IFS) और कैडर राज्य आदि की जानकारी भरनी होती है.
यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवार याद रखें कि प्रत्येक इंटरव्यू बोर्ड मेंबर के पास DAF की एक कॉपी होती है. जिसके आधार पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
इस फॉर्म में कैंडिडेट्स को अपनी हॉबी या जो भी वह मेंशन करना चाहते हैं वह लिख सकते हैं. इसलिए कैंडिडेट फॉर्म में जो भी लिख रहे हैं उसे अच्छे से समझ लें.
UPSC का डीएएफ (Detailed Application Form) फॉर्म UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भरा जाता है. यहां कैंडिडेट्स को 'Online Application' सेक्शन में जाकर "Detailed Application Form" का लिंक मिल जाएगा.