16 Nov 2024
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल 2024 और 25 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर (UPSC Exam 2025 Calendar) जारी कर दिया है.
यूपीएससी का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर का लिंक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार यहां भी प्रमुख परीक्षाओं की डेट देख सकते हैं.
CISF सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) LDCE 2025 का एग्जाम 9 मार्च 2025 को होगा. उम्मीदवार 4 से 24 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे.
इन दोनों परीक्षाओं के आवेदन 11 से शुरू हो सकते हैं, जो 31 दिसंबर तक चलेंगे. भर्ती परीक्षा 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को होगी.
सिविल सर्विसेज, फॉरेस्ट सर्विसेज एग्जाम 2025 (प्रारंभिक) 25 मई 2025 को निर्धारित है. इन दोनों परीक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक चलेगी.
इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (IES) प्रीलिम्स एग्जाम 8 जून 2025 को निर्धारित है, जबिक आवेदन की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2024 है.
जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वे upsc.gov.in वेबसाइट पर अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.