इस उम्र के कैंडिडेट्स सबसे ज्यादा बनते हैं IAS-IPS, UPSC ने शेयर की खास रिपोर्ट

27 Aug 2024

IAS, IPS या अन्य उच्च पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सपना हर उम्मीदवार देखता है.

कुछ लोग 12वीं के बाद तैयारी शुरू कर देते हैं तो कुछ लोग अपनी नौकरी छोड़ IAS बनने का सपना देखते हैं. लाखों में से कुछ ही कैंडिडेट्स इस कठिन परीक्षा के तीनों पड़ाव को पार कर पाते है.  

UPSC एनुअल रिपोर्ट 2022-23 के मुताबिक, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के पहले अटेंप्ट में सिर्फ 8 प्रतिशत कैंडिडेट्स ही पास होते हैं.

अन्य उम्मीदवार परीक्षा के बाद अगले अटेंप्ट की तैयारी में जुट जाते हैं या फिर एग्जाम छोड़ देते हैं.

इसके अलावा सर्विस परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों की उम्र 24 से 26 साल के बीच होती है.

इस उम्र के उम्मीदवारों में पुरुषों की सफलता का दर 29.4% और महिलाओं का 33.3% है.

वहीं, 30 साल या उससे ज्यादा की उम्र वाले 14.6 प्रतिशत पुरुष ही एग्जाम पास कर पाते हैं और 12.4 प्रतिशत महिला UPSC क्लियर कर पाती हैं.