UPSC मेन्स एग्जाम में इन बातों का रखें ध्यान

13 Sept 2024

Credit: Meta AI

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 20 सितंबर से 29 सितंबर तक होने वाली है. एग्जाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं.

इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें नहीं तो एग्जाम देने में परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है.  

परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड ले जाना ना भूलें. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

एडमिट कार्ड के साथ में एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) भी लेकर जाएं.

परीक्षा की शिफ्ट के समय का ध्यान रखें. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी.

अपने परीक्षा केंद्र का पता पहले से ही जान लें और वहां पहुंचने का समय सुनिश्चित करें.

परीक्षा से पहले, परीक्षा के पाठ्यक्रम और पिछले साल के प्रश्नपत्रों का एक बार रिवीजन कर लें.

परीक्षा केंद्र पर पेन और अन्य आवश्यक लेखन सामग्री साथ में ले जाएं. किसी भी अस्वीकार्य सामग्री (जैसे मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स) को परीक्षा केंद्र पर ले जाने से बचें.

परीक्षा के दिन अच्छी नींद लें और पौष्टिक खाना खाएं. मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना जरूरी है.