21 Nov 2024
दिल्ली की रहने वाली सृष्टि डबास ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 ऑल इंडिया रैंक 6 के साथ पास की थी.
नौकरी के साथ साथ यूपीएससी के लिए तैयारी करके उन्होंने ये एग्जाम क्लियर किया था. आइए जानते हैं उनकी यूपीएससी जर्नी.
सृष्टि डबास ने शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छी रही हैं. उन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2016-17 में 12वीं क्लास में टॉप किया था.
सृष्टि ने अपनी स्कूली शिक्षा और स्नातक की पढ़ाई दिल्ली से की. इसके बाद, उन्होंने Ministry of Social Justice and Empowerment में काम किया.
अपनी यूपीएससी जर्नी में किसी इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया. यही नहीं उन्होंने किसी कोचिंग सेंटर का सहारा भी नहीं लिया.
अपनी सेल्फ स्टडी के दम पर ही सृष्टि ने यह मुकाम हासिल किया है. अपने सेलेक्शन से पहले वो मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत रहीं.
इसके बाद उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी की और भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड बी ऑफिसर बनीं.
इसके बावजूद उनके मन में कहीं न कहीं IAS ऑफिर बनने का जज्बा था. इसीलिए उन्होंने नौकरी मिलने के बाद भी पढ़ाई का दामन नहीं छोड़ा.
RBI में काम करने के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. वो दिन में नौकरी करती थीं और रात में पढ़ाई करती थी.
पढ़ाई में ही नहीं सृष्टि एक अच्छी कथक डांसर भी हैं. सृष्टि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं जो जॉब के साथ दूसरा कोई काम नहीं कर पाते.
उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा था कि सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 में उनका चयन हो गया. आज वे एक IAS ऑफिसर हैं, जिसका उन्होंने सपना देखा था.
(All Photo Credit: Insta @srishtidabas_ias)