IAS बनने के लिए सबसे जरूरी Skill कौन-सा है? विकास दिव्यकीर्ति ने बताया

02 March 2025

लाखों उम्मीदवार IAS-IPS बनने के लिए  संघ लोग सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी करते हैं.

कुछ उम्मीदवार अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी सिविस सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू क्रैक कर लेते हैं.

वहीं ऐसे बहुत से उम्मीदवार जो यूपीएससी एग्जाम की जमकर तैयारी करते हैं लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती.

यूपीएससी एस्पिरेंट्स के फेमस टीचर और दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने एक जरूरी Skill के बारे में बताया है.

दरअसल, डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. उन्हीं में से एक में उन्होंने IAS के लिए एक जरूरी स्किल के बारे में बताया है.

वायरल वीडियो में डॉ. विकास कह रहे हैं कि अगर कोई मुझसे पूछे की इस पूरी परीक्षा में सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण एक स्किल कौन-सी है तो मैं एक ही शब्द बोलता हूं वो है आंसर राइटिंग स्किल.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वैसे इस परीक्षा के लिए एक स्किल चाहिए नहीं, लेकिन फिर भी अगर कोई पूछे तो सबसे महत्वपूर्ण स्किल आंसर राइटिंग स्किल है.

यूपीएससी एग्जाम  में अच्छी उत्तर लेखन कला आपको अन्य प्रतियोगियों से अलग बनाती है.

संक्षिप्त, विश्लेषणात्मक, तार्किक और प्रभावी उत्तर लिखने की आदत डालकर आप अपने स्कोर को बढ़ा सकते हैं और परीक्षा में सफलता की संभावना बढ़ा सकते हैं.