संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज (19 दिसंबर) सिविल सेवा (Mains) परीक्षा, 2023 के पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) का शेड्यूल जारी किया है.
जिन उम्मीदवारों ने मेन्स एग्जाम क्लीयर किया था वह इंटरव्यू की तैयारी में लगे हैं. आप भी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए कि सावल कहां से पूछे जाते हैं.
इंटरव्यू में कहां से और किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे यह प्रिलिम्स के दौरान आपको द्वारा भरे गए डीएएफ फॉर्म पर निर्भर करता है.
एक यही पर्चा है जो बोर्ड मेंबर्स को बताता है कि आपकी पर्सनालिटी कैसी है. यही पर्चा तय करता है कि आप IAS, IPS बनने के काबिल हैं या नहीं.
एक्सपर्ट बताते हैं कि इन दोनों फॉर्म को बहुत सावधानी से भरना चाहिए. डीएएफ 1 की पूरी इन्फॉर्मेशन इंटरव्यू पैनल और इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास जाती है.
इसमें आप जो भी भरते हैं, उसी से इंटरव्यू में आपसे सवाल पूछे जाते हैं.
डीएएफ 2 की जानकारी सिर्फ इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास रहती है. कुछ साल पहले से अब दो फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है.
इसमें से डीएएफ 1 प्रीलिम्स के रिजल्ट के बाद और डीएएफ 2 मेन्स पास करने के बाद भरना होता है.
फॉर्म में आपसे आपकी हॉबी, आपकी पसंद और ना पसंद, बैकग्राउंड, एजुकेशन, आपके कोर्स आदि के बारे में पूछा जाता है. अगर आपने यह फॉर्म भरा है तो एक बार याद जरूर कर लें.
डीएएफ फॉर्म में आपने जो भी भरा है उसे अच्छे से रिवाइज कर लें और ध्यान से पढ़ें.