02 Feb 2025
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं. इंटरव्यू राउंड 7 जनवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं, जो 17 अप्रैल 2025 तक चलेंगे.
यूपीएससी इंटरव्यू दिल्ली के धौलपुर हाउस स्थित UPSC कार्यालय में आयोजित किए जाते हैं. प्रीलिम्स और मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में हर कदम सोच समझकर रखना जरूरी है.
हर साल लाखों युवा IAS-IPS बनने के लिए की तैयारी करते हैं, लेकिन बहुत कम ही इंटरव्यू राउंड तक पहुंच पाते हैं.
क्योंकि UPSC इंटरव्यू में उम्मीदवार की पर्सनैलिटी, कठिन परिस्थितियों में फैसले लेने की क्षमता, आत्मविश्वास आदि बातें टेस्ट की जाती हैं.
इंटरव्यू में की गई छोटी-सी गलती भी आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती हैं. इस पड़ाव पर फेल हुए तो आपको फिर से रिस्टार्ट करना होगा.
यूपीएससी एस्पिरेंट के फेमस टीचर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति अक्सर स्टूडेंट्स को छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देने का सुझाव देते हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.
दृष्टि IAS कोचिंग के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है जिसमें वे यूपीएससी एस्पिरेंट्स द्वारा बताई जाने वाली Hobbies के बारे में जरूरी सलाह दे रहे हैं.
एक वीडियो में उन्होंने कहा कि यूपीएससी एस्पिरेंट्स अक्सर अपनी Hobby में फिल्म देखना या गाने सुनना लिख देते हैं, यह बहुत खतरनाक है.
ऐसा लिखकर आपने इतनी वैरायटी छोड़ दी है कि परीक्षक या इंटरव्यू बोर्ड का मेंबर आपसे कहीं से भी और कुछ भी सवाल पूछ सकता है. इंटर्व्यूअर अपनी रेंज के हिसाब से सवाल पूछेगा.
आपसे यह भी पूछा जा सकता है कि 1940-50 के ऐसे तीन गाने बताएं जिन्होंने पूरी समाज को हिलाकर रख दिया था (यह सिर्फ एक उदाहरण है).