UPSC Interview की ऐसे करें तैयारी, सफलता कदम चूमेगी

By Aajtak.Education

17 February 2023

माना जाता है कि UPSC इंटरव्‍यू सबसे मुश्‍क‍िल होता है. मेन एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी होने के बाद इंटरव्‍यू की तैयारी के लिए काफी कम समय मिलता है.

आपकी तैयारी कुछ ऐसी होनी चाहिए, जिससे आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़े और बॉडी लैंग्‍वेज ठीक हो.

UPSC इंटरव्‍यू देने से पहले करेंट अफेयर्स यानी हाल-फिलहाल की घटनाओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

अगर आपने कोई हॉबी बताई है तो उस बारे में आपको अच्‍छी जानकारी होनी चाहिए.

जिन विषयों या चीजों की जानकारी न हो, उस पर बहस करने की बजाय यह कह दें कि माफ कीजिएगा, मुझे इस टॉपिक के बारे में जानकारी नहीं है.

उसी क्षेत्र के बारे में बताएं, जिस पर आपका नियंत्रण हो और जिसके बारे में आप विस्‍तार से जानते हों.

बहुत ज्‍यादा आइडियलिस्‍ट‍िक न बनें. किसी विषय पर राय मांगी जाए तो उस पर अपनी व्‍यवहारिक राय दें, न कि आइडियल बनने की कोशिश करें.