25 Dec 2024
डॉक्टर तनु जैन ने 2015 में यूपीएससी की सिविस सेवा परीक्षा क्रैक की थी. वे आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वाटर्स सिविल सर्विसेज (AFHQ) में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत थीं.
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कैम्ब्रिज स्कूल दिल्ली से और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ से पूरी की है.
उन्होंने LLB की डिग्री भी हासिल की है. इसके अलावा, वे मॉक इंटरव्यू के माध्यम से UPSC कैंडिडेट्स को शिक्षित, प्रेरित और मार्गदर्शन करने से जुड़ी हुई हैं.
UPSC एस्पिरेंट्स के लिए मोटिवेशनल वीडियो बनाकर उन्हें प्रेरित करने वाली तनु जैन सिविस सर्विस की नौकरी से इस्तीफा देकर तथास्तु IAS कोचिंग चला रही हैं.
उन्होंने UPSC की तैयारी पर 3 किताबें लिखी हैं. कई NGO और सामाजिक संगठनों से जुड़ी हैं, वक्ता, लेखिका और विचारक हैं. उन्होंने 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में UPSC इंटरव्यू पैनल के बारे में बताया है.
डॉक्टर तनु जैन ने इंटरव्यू में कहा कि इनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. ये लोग अलग-अलग विषयों से हो सकते हैं. लेकिन कौन क्या है इसके बारे में पता नहीं होता.
हालांकि यूपीएससी को जरूर पता होता होगा कि इंटरव्यू पैनल में कौन लोग बैठे हैं और इनके सिलेक्शन का क्या फॉर्मूला होता है.
कैंडिडेट को केवल पैनल के चेयरमैन की जानकारी होती है, क्योंकि वो यूपीएससी के मेंबर होते हैं.
पैनल में कोई प्रोफेसर हो सकता है, कोई साइकोलॉजिस्ट हो सकता है, ब्यूरोक्रेट्स हो सकते हैं, कोई भी सकता है. उनके बारे में कैंडिडेट को जानकारी नहीं होती.
Credit: Credit name