UPSC इंटरव्यू में बोले- आप अपनी नौकरी रख लीजिए, आज हैं IPS

14 Dec 2024

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है.

हर साल लाखों उम्मीदवार IAS-IPS बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देते हैं. प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट के बाद चुनिंदा उम्मीदवारों का चयन होता है.

प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना काफी टफ माना जाता है. इंटरव्यू के बाद यह तय किया जाता है कि कौन सा उम्मीदवार सिविल सेवा में चुना जाएगा.

इंटरव्यू में उम्मीदवार के पर्सनैलिटी, कॉन्फिडेंस, स्किल और नेतृत्व क्षमता देखी जाती है. अगर इस इंटरव्यू में कोई पैनल के सामने कहा जाए कि 'आप अपनी नौकरी अपने पास रख लीजिए' तो क्या होगा?

IPS शक्ति अवस्थी ने एक वीडियो पॉडकास्ट में यूपीएससी इंटरव्यू का अनुभव शेयर किया जिसमें उन्होंने यह बात शेयर की.

दरअसल, IPS शक्ति अवस्थी ने पॉडकास्ट में बताया कि यूपीएससी इंटरव्यू पैनल ने कहा कि आपका चेहरा फिल्म एक्टर शर्मन जोशी से मिलता है. क्या आपने उनकी '3 Idiots' फिल्म देखी है?

शक्ति अवस्थी ने कहा- जी हां देखी है. तब पैनल ने उन्हें फिल्म में शर्मन जोशी के इंटरव्यू वाले मूवी सीन को नरेट करने के लिए कहा.

शक्ति अवस्थी ने वह पूरा सीन सुनाया और आखिरी में वही शब्द कहे जो शर्मन जोशी इंटरव्यू पैनल से कहते हैं 'आप अपनी नौकरी अपने पास रख लीजिए, मैं अपना एटीट्यूड अपने पास रख लेता हूं.'

शक्ति अवस्थी ने कहा कि यूपीएससी इंटरव्यू में पैनल के सामने यह बात कहना आसान नहीं था, घर आकर मुझे भी आशा नहीं थी. लेकिन मुझे सबसे ज्यादा 190 मार्क्स मिले थे.

बता दें कि लखनऊ के रहने वाले शक्ति अवस्थी की शुरुआती पढ़ाई वहीं से हुई है. सिविल इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.

साल 2019 में उन्होंने अपने तीसरे अटेंप्ट में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 154वीं रैंक हासिल की थी और IPS अधिकारी बने. फिलहाल नोएडा में DCP पद पर हैं.

All Photos Credit: Insta @shaktiavasthy