UPSC Mains एग्जाम दे रहे हैं तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां, पड़ जाएगा भारी

19 Sep 2024

20 सितंबर से यूपीएससी मेन्स की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में बैठने वाले हैं वे कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. आइए जानते हैं.

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने प्रेवश पत्र की हार्ड कॉपी ले जाना ना भूलें.

परीक्षा केंद्र, तिथि और समय की पुष्टि करने के लिए परीक्षा हॉल टिकट पर दिए गए विवरण की अच्छे से जांच करके जाएं.

सिर्फ एडमिट कार्ड ही नहीं परीक्षा केंद्र पर एक वैध फोटो पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस ले जाना भी जरूरी है.

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ताकि अपना कमरा और सीट नंबर चेक कर पाएं.

यदि आप परीक्षा प्रवेश पत्र पर उल्लिखित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुँचते हैं, तो आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परीक्षा केंद्र पर घड़ियां, कैलकुलेटर या डिजिटल फ़ंक्शन वाली किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को लाने की मनाही है. इस बात का जरूर ध्यान रखें.

यदि आपके ई-परीक्षा प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं हैं, तो आपको तीन पासपोर्ट आकार के फोटो (प्रत्येक परीक्षा सत्र के लिए एक), एक फोटो-पहचान वेरिफिकेशन, जैसे कि आपका ड्राइवर का लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता कार्ड, या आधार कार्ड लाना होगा.

परीक्षा के एक दिन पहले अच्छी नींद लें ताकि आपका दिमाग सतर्क और केंद्रित रहे.