UPSC मेन्स की तैयारी 18-20 घंटे! Vlog देख IAS भी हैरान, कही ये बात

16 Sep 2024

UPSC एग्जाम देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस एग्जाम की तैयारी कैसे करनी है इसको लेकर इंटरनेट पर कई टिप्स और वीडियोज उपलब्ध हैं.

Credit:  Getty Images

अकसर लोग कहते हैं कि यूपीएससी की तैयारी के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा घंटे पढ़ना होगा. लेकिन क्या यह बात सच है?

Credit: Getty Images

IAS अवनीश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यूपीएससी की तैयारी को लेकर एक ट्वीट किया है.

Credit:   Twitter

UPSC Preparation Youtube Videos के स्क्रीनशॉट आईएएस अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए हैं.

इनमें यूपीएससी की तैयारी के लिए रोज 18 घंटे और इससे भी ज्यादा पढ़ने की बात कही जा रही है.

इन्हें शेयर करते हुए अवनीश शरण ने लिखा- 'Misleading!! इन ब्लॉग्स से दूर रहें। इतना भी नहीं पढ़ना होता है.'

Awanish Sharan IAS ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि 'पढ़ाई के घंटे मायने नहीं रखते. मैंने 10 से 12 घंटे पढ़ाई की थी.

कभी-कभी 14 घंटे. मैंने भी एक बार 18 घंटे पढ़ाई की थी और उसके अलगे 18 घंटे सोता रहा था.

बीच-बीच में आराम और ब्रेक भी जरूरी है. 'ये आपका शरीर है और आप कोई मशीन नहीं हैं.'

Credit: Getty Images