कितने घंटे का होगा UPSC Mains का पेपर? यहां देखें सही जानकारी

16 Sep 2024

20 सितंबर ये यूपीएससी मेन्स 2024 की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इस एग्जाम में बैठने वाले कैंडिडेट्स अपनी तैयारी पक्की रखें.

पढ़ाई के साथ-साथ एग्जाम टाइमिंग, गाइडलाइंस और कितने घंटे का पेपर होगा यह जानना भी जरूरी है ताकि आप टाइम लिमिट में पेपर खत्म कर पाएं.

यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 में 09 पेपर शामिल होंगे जो कई शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. प्रत्येक पेपर की समय अवधि 3 घंटे है.

निबंध पेपर को छोड़कर परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

21 सितंबर को, उम्मीदवार सुबह के सेशन में सामान्य अध्ययन पेपर- I और दोपहर में सामान्य अध्ययन पेपर- II के लिए उपस्थित होंगे.इसके बाद, 22 

सितंबर को सुबह सामान्य अध्ययन पेपर- III और दोपहर में सामान्य अध्ययन पेपर- IV की परीक्षा ली जाएगी.  

23 सितंबर को इंडियन लैंगुऐज का पेपर और अंग्रेजी का पेपर, सुबह और दोपहर के सेशन में आयोजित किए जाएंगे.

28 सितंबर को अंतिम परीक्षा में सुबह ऑप्लशनल विषय का पेपर-I और दोपहर में ऑप्शनल विषय का पेपर-II की परीक्षा होगी.