10 Dec 2024
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने 9 दिसंबर को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (सीएसई) का रिजल्ट जारी कर दिया है.
जो भी उम्मीदवार यूपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, वो upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
मेन्स परीक्षा क्लियर करने के बाद अब कैंडिडेट्स को डीएएफ फॉर्म भरना होगा, जिसके आधार पर उनका इंटरव्यू लिया जाएगा.
कैंडिडेट्स को यह फॉर्म 13 दिसंबर तक भरना होगा. इसके बाद इंटरव्यू की तारीख घोषित की जाएगी. आयोग की तरफ से इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
पिछले यानी साल 2023 की यूपीएससी परीक्षा में मेन्स के परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे और इंटरव्यू 2 जनवरी से शुरू होकर और 16 फरवरी, 2024 तक चला था.
ऐसे में अनुमान है कि इस साल भी यूपीएससी इंटरव्यू 2024 जनवरी महीने के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा जो कि फरवरी तक चलेगा.
इंटरव्यू की तारीख सामने आने के बाद उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) के ई-समन लेटर जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जाएगा.