25 Oct 2024
सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) 2024 दे चुके उम्मीदवारों को अपने मेन्स रिजल्ट (UPSC CSE Mains 2024 Result) का बेसब्री से इंतजार है.
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2024 का परिणाम चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली मेरिट सूची के रूप में घोषित किया जाएगा.
बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन पिछले चार सालों के डेटा को देखा जाए तो रिजल्ट का ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
आइए जानते हैं कि पिछले चार सालों में यूपीएससी ने परीक्षा खत्म होने के कितने दिनों बाद परिणाम जारी किए हैं.
साल 2023 में यूपीएससी ने परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को आयोजित की थी और परिणाम 8 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था.
साल 2022 में 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर को परीक्षा का आयोजन हुआ था और 6 दिसंबर 2022 को रिजल्ट जारी किया गया था.
साल 2021 में 16 जनवरी तक परीक्षाएं हुई थीं और 17 मार्च को रिजल्ट आउट हुआ था. 2020 में 17 जनवरी तक एग्जाम हुए थे और रिजल्ट 23 मार्च को जारी कर दिया गया था.
पिछले वर्षों के यूपीएससी मेन्स परीक्षा और रिजल्ट जारी करने की तारीख पर गौर किया जाए तो आयो परीक्षा खत्म होने के दो से ढाई महीने के अंदर-अंदर परिणाम घोषित कर देता है.
इस लिहाज से उम्मीद की जा रही है कि सितंबर 2024 में हुई मुख्य परीक्षा के नतीजे नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं.
हालांकि आयोग की ओर से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. उम्मीदवारों को सलाह जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.