UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में दो महीने बाकी, IAS से जानें क्लियर करने के टिप्स

27 March 2024

UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए दो महीने का समय बचा है.

प्री एग्जाम निकालने के लिए पढ़ाई करने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना भी जरूरी है. ऐसे में हम आपको लिए एक्सपर्ट के कुछ फायदेमंद टिप्स लेकर आए हैं. आइए जानते हैं.

आईएएस मनुज जिंदल का कहना है कि सबसे पहले यूपीएससी को अच्छे से समझ लें और अपनी तैयारी का रोड मैप तैयार करने की.

किस सब्जेक्ट को कब और किस प्रकार पढ़ना है, ये जानने के लिए.  इसके लिए आपको यूट्यूब पर टॉपर्स के विड‍ियो मदद कर सकते हैं कि कैसे टॉपर ने रोड मैप तैयार करके तैयारी की.

मनुज जिंदल ने कहा कि पुराना पेपर उठाकर खुद को स्कोर करें. अगर आप इसमें घर पर टेस्ट करके 100 तक नंबर पा लेते हैं तो मान लें कि इस पर गहन तैयारी की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसमें 66 नंबर चाहिए होते हैं.

आईएएस ने बताया कि आप कितने चैप्टर और पेज दिन में पढ़ते हैं, उसका भी हिसाब रखें. कोर टॉपिक्स पर फोकस करें, कोर टॉपिक्स वर्किंग प्रोफेशनल के लिए भी अच्छे रहते हैं.

इसके बाद आपकी बेसिक साइंस एंड टेक, करेंट अफेयर्स की तैयारी साथ में होती है. बाकी एथ‍िक्स की पढ़ाई करनी है, जिसे आप प्रीलिम्स के बाद भी कर सकते हैं.