टॉपर्स से इन किताबों की मदद से क्लियर किया था UPSC प्रीलिम्स, नोट करें नाम

29 jan 2025

आईएएस या आईपीएस बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए प्रीलिम्स पहली वो ख‍िड़की है जिससे गुजरकर वो मंजिल की तरफ आगे बढ़ते हैं.

साल 2025 में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 11 फ़रवरी तक चलेगी. नोटिफ़िकेशन 22 जनवरी को जारी किया जाएगा.

इस एग्जाम में बैठने वाले अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए चार महीने का समय बाकी है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि यूपीएससी टॉपर्स किन किताबों से पढ़ाई करने की सलाह देते हैं.

आईएएस मनुज जिंदल कहते हैं कि यूपीएससी परीक्षा में सबसे ज्यादा जरूरी पहलू यही होता है कि आपने किस उत्साह, स्ट्रेटजी के साथ साथ किन किताबों से तैयारी की.

अगर आपको तैयारी का एकदम सही डायरेक्शन मिल जाए तो कोई भी आपको एक बार में यूपीएससी क्रैक करने से नहीं रोक सकता है.

हम आपके लिए ऐसी बेस्ट किताबों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें पढ़कर आइएएस टॉपर्स ने तैयारी की. इन टॉपिक्स की तैयारी करके आप पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा क्लीयर कर सकते हैं.

इस किताब की सिफारिश ज्यादातर सभी आईएएस टॉपर करते हैं. इस पुस्तक को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. ये इकलौती किताब है जो आपकी तैयारी का पूरा नजरिया ही बदल सकती है

एम. लक्ष्मीकांत (राजनीति) की लिखी इंडियन पॉलिटी फॉर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशंस

भारतीय विरासत और संस्कृति के पूरे पाठ्यक्रम को समझने के लिए एक जरूरी किताब है. यहां कई सवाल भी हैं जो परीक्षा की तैयारी में मदद करते हैं.

नितिन सिंघानिया (कल्चर) की लिखी किताब इंडियन आर्ट एंड कल्चर

ये बेस्ट-सेलर किताब है जो हर UPSC IAS टॉपर रिकमेंड करता है. किताब में पूरे भूगोल पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है जो आपके यूपीएससी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए जरूरी है.

गोह चेंग लेओंग (भूगोल) की लिखी सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन जियोग्राफी

ये बेस्ट-सेलर किताब है जो हर UPSC IAS टॉपर रिकमेंड करता है. किताब में पूरे भूगोल पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है जो आपके यूपीएससी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए जरूरी है.

गोह चेंग लेओंग (भूगोल) की लिखी सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन जियोग्राफी

इसके अलावा क्लास 6-12 से NCERT की किताबें भी तैयारी में मददगार हैं.

यूपीएससी के उम्मीदवारों को ये किताब जरूरी पढ़नी चाहिए. इसमें भारत के 94 विषयगत मानचित्रों के साथ 200 मानचित्र शामिल हैं.

ऑक्सफोर्ड पब्लिशर्स द्वारा ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस (भूगोल)

रमेश सिंह की लिखी इकोनॉमिक्स की इस किताब में पूरा कॉम्प्रेहेंसिव टेक्स्ट दिया है. इसमें हर विषय को विस्तृत रूप से शामिल किया गया है.

रमेश सिंह (अर्थव्यवस्था) की लिखी इंडियन इकोनॉमी

वित्त मंत्रालय द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण भारत की अर्थव्यवस्था का सबसे विश्वसनीय डेटा स्रोत है.  यह किताब सरकार की नीति और प्रदर्शन के बारे में पूरी जानकारी देता है.

इकोनॉमिक सर्वे बाई मिनिस्ट्री (इकोनॉमी)

ये एक ऐसी रिफरेंस बुक है जिसमें देश का पूरा करेंट अफेयर्स आसानी से पता लग जाता है और ये एक आधिकारिक संकलन है.

इंडिया इयर बुक

राजीव अहीर की लिखी ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ माडर्न इंडिया उन घटनाओं से संबंधित है जो मुगल साम्राज्य के पतन और ईस्ट इंडिया कंपनी के उदय से संबंधित हैं. इसमें देश में ब्रिटिश शासन के आगमन के बाद घटित हुई घटनाएं हैं.

राजीव अहीर (आधुनिक भारत) की लिखी ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ माडर्न इंडिया