चार महीने में कैसे क्लियर होगा UPSC Prelims? इस तरह बनाएं अपनी स्ट्रैटजी, फॉलो करें टॉपर टिप्स

28 Jan 2025

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम (UPSC CSE Prelims Exam 2025 Date) 25 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा.

इस परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स के पास परीक्षा की तैयारी के लिए चार महीने का समय बचा है. इन चार महीनों के लिए कैंडिडेट्स को ऐसी रणनीति बनानी चाहिए जिससे एग्जाम क्लियर हो जाए.

प्रिलिम्स के लिए चार महीने में तैयारी कैसे करें और अपनी स्ट्रैटजी कैसे बनाएं, इसके लिए टॉपर की टिप्स काम आएंगी. आइए जानते हैं UPSC टॉपर्स क्या कहते हैं.

आईएएस मनुज जिंदल कहते हैं कि सबका पढ़ने का तरीका अलग होता है. आपको इसके लिए मेरा प्लान समझने के साथ ही अपने अनुसार इसे बदलना या बनाना होगा.  

ये 10 स्टेप प्लान होगा, जिसमें पहला स्टेप होगा, यूपीएससी का सिलेबस समझना. इसे समझने के लिए आपको चार से पांच दिन देने होंगे.

UPSC एग्जाम को क्लीयर करने के लिए दूसरा जरूरी कदम है, अपनी तैयारी का रोड मैप बनाना.

किस सब्जेक्ट को कब और किस प्रकार पढ़ना है, ये जानने के लिए. इसके लिए आपको यूट्यूब पर टॉपर्स के विड‍ियो मदद कर सकते हैं कि कैसे टॉपर ने रोड मैप तैयार कर सकते हैं.

इसके अलावा इंटरनेट पर रोड मैप से संबंध‍ित कई यूपीएससी टॉपर्स के ब्लॉग मौजूद हैं, इन्हें भी पढ़ें.   

IAS कृतिका का कहना है कि हिंदी भाषा के बच्चे मन में अंग्रेजी का डर बैठा लेते हैं. उन्हें इस तरह की मनोवृत्ति से बचना होगा.

कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बात रखनी आनी चाहिए. ध्यान रखें कि पूरा सिलेबस देखें और हर प्वाइंट को कवर करने की कोशिश करें.

ट्रैप क्वेश्चन को छोड़ना आना चाहिए. निगेटिव मार्किंग से बचें. पिछले 10 वर्षों के क्वेश्चन पेपर की प्रैक्टिस करें.

IAS सोनल कहती हैं कि, 'अगर आपका इरादा पक्का हो तो कोई भी परेशानी आपका रास्ता नहीं रोक सकती. हर सफलता और असफलता सीखने-सुधार करने और आखिर में जीत का मौका है.

इसलिए स्टूडेंट्स को अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना चाहिए, जुनून के साथ अपने लक्ष्यों का पीछा करें और अपने सपनों को कभी न भूलें. दृढ़ता से ही महानता प्राप्त होती है.

IAS अनिकेत बताते है कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए अखबारों से सीखने को बहुत कुछ मिलता था. उन्होंने कहा, रोज आधा घंटा ध्यान से अखबार पढ़ता था, अखबार पढ़ने से हर विषय की जानकारी हो जाती है.