UPSC CSE देश की कठिन परिक्षाओं में से एक है. लाखों-करोडो़ं अभ्यर्थी हर साल इसका एग्जाम देते हैं. इसका पहला कदम है Prelims. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई, 2024 को आयोजित होने वाली है.
Prelims की परीक्षा मेन्स और इंटरव्यू से थोड़ी सरल होती है. अगर आप इस साल यूपीएससी-प्री निकालने का सोच रहे हैं तो किताबी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ टिप्स लेना भी जरूरी है.
आपकी तैयारी पूरी करने के लिए हम आपके लिए IAS/IFS ऑफिसर के कुछ टिप्स लेकर आए हैं. जो आपको Prelims निकालने में मदद करेंगे.
सबसे पहले तो यह याद रखें कि आपको अनिश्चितता का सामना करना पड़ेगा. आपको असफलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा.
IFS ऑफिसर हिमांशु त्यागी कहते हैं कि परिवर्तन->असफलता->प्रगति. इन तीन चीजों को हमेशा याद रखें. असफलता ही आपको प्रगति की ओर ले जाएगी.
सफलता की कुंजी यह है कि आप असफलता के बाद भी खुद पर से भरोसा ना खोएं साथ ही लगातार प्रयास करते रहें.
Prelims निकालने के लिए करेंट अफेयर्स पर गहरी नजर बनाए रखें. हर इवेंट, हर खबर आपको पता होनी चाहिए.
IAS सृष्टि देशमुख गौड़ा ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि आपको पेपर में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार, प्रारूप और श्रेणी का बारीकी से विश्लेषण करना चाहिए.
पिछले वर्षों के प्रश्नों को हल करने के लिए प्रतिदिन आधा घंटा समय निकालें. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि यूपीएससी आपके सामने किस तरह के सवाल रखेगा.
विशेष रूप से प्रीलिम्स के लिए आपको पिछले 7 वर्षों के प्रश्नपत्रों का गहन विश्लेषण करना चाहिए. उन विषयों और क्षेत्रों को चिह्नित करें जो एक से अधिक बार पूछे गए हैं और उन्हें अलग से नोट करें.
IAS हिमांशु त्यागी इन दिनों उम्मीदवारों को CSAT पर अधिक ध्यान देने की सलाह देते हैं. उनका मानना है कि “CSAT अब नया कहर है. इस पेपर में आईआईटियंस भी फेल हो रहे हैं.
CSAT सभी CSAT PYQ को दो बार हल करें. CSAT टेस्ट सीरीज़ के लिए तभी जाएं जब आपका PYQ पूरा हो जाए.
सृष्टि देशमुख गौड़ा बताती हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोचिंग संस्थान आपको पेपर के कैसे पैटर्न सिखाते हैं. आपकी तैयारी तभी पूरी होगी जब आप स्वयं पिछले पेपरों को सॉल्व करें.
Credit: Getty Images