Exam Preparation Tips AI 5ITG 1732971670454

UPSC के CSAT पेपर में क्या-क्या होता है? समझ लें ये पॉइंट्स

AT SVG latest 1

21 Dec 2024

Exam Preparation Tips AI 6ITG 1732971668936

CSAT को हल्के में लेना गलत है. भले ही यह क्वालिफाइंग नेचर का है, लेकिन यदि 33% अंक नहीं मिले तो उम्मीदवार प्रीलिम्स पास नहीं कर सकते.

Exam Preparation at home 14 1

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का CSAT पेपर (Civil Services Aptitude Test) सिविल सेवा परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का दूसरा पेपर होता है. 

Exam Preparation at home 1

इसे Paper II भी कहते हैं. यह उम्मीदवारों की मानसिक योग्यता, तार्किक क्षमता, और भाषा कौशल का टेस्ट करता है.

Exam Preparation at home 11

CSAT को क्वालिफाइंग नेचर का माना जाता है, यानी इसमें केवल पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों को इसमें कुल अंकों का केवल 33% (66 अंक) हासिल करना होता है.

Exam Preparation at home 7

CSAT के पेपर 200 अंकों का होता है जिसमें कुल 80 प्रश्न होते हैं. परीक्षा का समय 2 घंटे होता है और प्रत्येक प्रश्न के लिए नेगेटिव मार्किंग के तौर पर 1/3 अंक काटे जाते हैं.

exam 4 2

CSAT में कॉम्प्रिहेंशन, तार्किक क्षमता, सांख्यिकीय और गणितीय कौशल, सामान्य मानसिक योग्यता व निर्णय लेने की क्षमता विषयों से सवाल पूछे जाते हैं.

exam 2 1

CSAT के लिए सिलेबस को समझें, पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पर ध्यान दें, लैंग्वेज स्किल्स सुधार करें, स्कूल-लेवल के गणित पर ध्यान दें और पहेलियां व रीजनिंग सॉल्व करें.

All Photos Credit: AI जनरेटेड