बिना जॉब छोड़े कर सकते हैं UPSC की तैयारी, IFS ने शेयर किए 5 कमाल के टिप्स

20 Dec 2023

UPSC देश की कठिन परिक्षाओं में से एक है. इसलिए इसमें कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास की सख्त जरूरत होती है.

यह परीक्षा क्लियर करने की अधिकतम उम्र 35 साल है. ऐसे में कई ऐसे कैंडिडेट भी हैं जो प्राइवेट जॉब कर रहे हैं लेकिन UPSC क्लियर करने का सपना भी देखते हैं.

जॉब में फंसे हुए लोग UPSC की तैयारी के लिए समय नहीं निकाल पाते. जॉब छोड़कर तैयारी करने के लिए बैकअप होना भी जरूरी है.

ऐसे में आप घबराएं नहीं. IFS ऑफिसर हिमांशु त्यागी ने उन उम्मीदावरों के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं, जिनकी मदद से वह जॉब के साथ-साथ पढ़ाई की प्लानिंग कर सकते हैं.

अगर आप जॉब के साथ-साथ यूपीएससी की पढ़ाही करना चाहते हैं तो सुबह 3:30 बजे उठें और 4 घंटे पढ़ाई करें.

उन्होंने बताया कि शाम को ऑफिस के बाद 1/2 घंटा पढ़ाई करें. कार्यस्थल पर यात्रा करते समय अध्ययन वीडियो देखें.

यानी ऑफिस जाते या आते वक्त फोन पर आप पढ़ाई से जुड़ी कुछ वीडियोज़ जरूर देखें.

अध्ययन सामग्री को मोबाइल/पीसी पर रखें, अपने कार्यस्थल पर मिलने वाले हर छोटे ब्रेक में अध्ययन करें.

वीकेंड पर 10 घंटे पढ़ाई करें. साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसा करने के लिए निरंतरता बेहद जरूरी है.

1-2 साल तक इस शेड्यूल का पालन करें. आपमें आत्मविश्वास आएगा.