19 Feb 2025
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन का अच्छा मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने IES/ISS परीक्षा 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं.
यूपीएससी इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस(IES)/ इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2025 की आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो 04 मार्च 2025 तक चलेगी.
इसके बाद आवेदकों को 5 मार्च से 11 मार्च तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती (UPSC IES/ISS Recruitment 2025) के माध्यम से कुल 47 खाली पदों को भरा जाएगा. इनमें इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के 12 पद और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के 35 पद शामिल हैं.
इकोनॉमिक सर्विस के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स/ एप्लाइड इकोनॉमिक्स/बिजनेस इकोनॉमिक्स/अर्थमिति में स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) होना चाहिए.
स्टैटिस्टिकल सर्विस के लिए स्टैटिस्टिक्स/मैथेमैटिक्स स्टैटिस्टिक्स/ एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स विषयों में बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
योग्य आवेदकों की उम्र 01 अगस्त 2025 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.