बचपन से गंभीर बीमारी, व्हीलचेयर पर दिया इंटरव्यू... 23 की उम्र UPSC क्रैक करने वाली सारिका की कहानी

20 Sep 2024

तिरुवनंतपुरम कोझिकोड के कीझारियूर की 23 साल की सारिका ए के ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली केरल की पहली सेरेब्रल पाल्सी पीड़ित कैंडिडेट बनकर इतिहास रचा है.

सारिका सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित हैं और व्हीलचेयर पर चलती हैं. 

सारिका ने इस बीमारी को कभी अपनी कमज़ोरी नहीं माना और यूपीएससी में मेहनत करके 922 रैंक हासिल की है.

सारिका के दाएं हाथ का इस्तेमाल नहीं हो पाता और बाएं हाथ की सिर्फ़ तीन उंगलियां काम करती हैं

aajtak.in से बातचीत में सारिका ने बताया था कि परीक्षा पास करने से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, "मैं इंटरव्यू में भाग लेने के लिए व्हील चेयर के साथ दिल्ली गई थी.

कतर में काम करने वाले मेरे पिता मुख्य परीक्षा और मेरे इंटरव्यू के लिए मेरे साथ वहां आए थे. मेरे माता-पिता हमेशा बहुत सपोर्टिव रहे हैं.

सारिका ने साल 2022 में अपनी पढ़ाई शुरू की थी और दूसरे प्रयास में परीक्षा पास कर ली.

सारिका ने कहा था कि उनके इंटरव्यू में मुख्य रूप से उनके ग्रेजुएशन विषय और उनके गृहनगर कोझिकोड के बारे में पूछा गया था.