12 Aug 2024
जयपुर के अभीजीत में UPSC 2023 की परीक्षा में 440 रैंक हासिल की थी. UPSC एग्जाम क्लियर करने से पहले अभीजीत IIT से पढ़ाई करके जॉब कर रहे थे.
अभीजीत की सफलता की कहानी उन सभी कैंडिडेट्स के लिए प्रेरणा हैं जो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी कर रहे हैं.
अभीजीत ने सिविल सर्विसेज के लिए 2020 में IIT मुंबई में बीटेक करने के साथ ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन 2021 के पहले अटेंप्ट में सफलता नहीं मिली.
इसके बाद IIT बैंगलोर में सालाना 35 लाख पैकेज का ऑफर मिला लेकिन ऑफर को छोड़ वापस UPSC की तैयारी की और सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफलता के झंडे गाड़े.
अभीजीत ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा था कि 'कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आपदा को अवसर में बदलो तभी मैंने ठान लिया कि अब UPSC क्लियर करना ही है.
इसके बाद अभीजीत ने UPSC को लक्ष्य बनाया और उसमें सफलता भी हासिल की.
अभीजीत ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. अभिजीत के पिता अनूप सिंह एक पुलिस अधिकारी हैं और वर्तमान में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं.