Wipro में 9 से 6 की नौकरी, रात को UPSC की पढ़ाई, बिहार की श्वेता ऐसे बनीं थीं IAS

01 Jan 2025

अगर आपके मन में सच्ची लगन हो, तो कितनी भी कठिनााईयां आ जाएं, आप अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए पूरी मेहनत करते हैं.

श्वेता भारती की कहानी इसका बेहतरीन उदाहरण है. उनकी कहानी उन सभी एस्पीरेंट्स के लिए प्रेरणादायक है जो नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी करना चाहते हैं.

श्वेता भारती यूपीएससी सिविल सर्विस 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल बिहार के भागलपुर जिले में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

श्वेता भारती बिहार के नालंदा जिले के राजगीर बाजार की निवासी हैं.

उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना के इशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से हुई, इसके बाद उन्होंने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल और टेलीकम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया.

इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद श्वेता को विप्रो जैसी प्रमुख कंपनी में नौकरी मिली.

 हालांकि, उनका सपना सिविल सर्विस में जाने का था, लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के कारण वे अपनी नौकरी छोड़ने का जोखिम नहीं ले सकीं.

इसके बजाय, उन्होंने दिन में अपनी ड्यूटी और रात में सिविल सर्विस की तैयारी की.

श्वेता ने अपने इस सफर में कई बलिदान दिए. उन्होंने दोस्ती, सोशल मीडिया और स्मार्टफोन से दूर रहकर पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया.

उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हें बीपीएससी 65वीं परीक्षा में बेहतरीन रैंक दिलाई और इसके बाद उन्हें पश्चिम चंपारण जिले में शिक्षा विभाग में कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) के रूप में तैनात किया गया.

श्वेता ने न केवल बीपीएससी को पार किया, बल्कि 2021 में यूपीएससी परीक्षा में भी 356वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त की

उनका चयन आईएएस के लिए हुआ और उन्हें बिहार में ही पोस्टिंग मिली.

Pictures Credit: shwetabharti_ias instagram