26 Aug 2024
हर साल, लाखों उम्मीदवार आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और आईआरएस जैसे पदों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं, फिर भी केवल मुट्ठी भर ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं.
इन लोगों में से एक हैं IAS गौरव कौशल, जिन्होंने न केवल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) बल्कि आईआईटी-जेईई (IIT-JEE) और एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा में भी सफलता हासिल की है.
हरियाणा के रहने वाले गौरव ने अपनी स्कूली शिक्षा पंचकुला में की.
उनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) के माध्यम से आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में एडमिशन के साथ शुरू हुई.
हालांकि, उन्होंने आईआईटी दिल्ली में कुछ समय पढ़ाई करने के बाद इंस्टीट्यूट से ड्रॉप ले लिया.
इसके बाद उन्होंने बिट्स पिलानी में कंप्यूटर साइंस से बी.टेक करने का विकल्प चुना.
बाद में, उन्होंने विविध शैक्षिक रास्ते तलाशने की इच्छा दिखाते हुए पंजाब के इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक की डिग्री पूरी की.
साल 2012 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में, गौरव कौशल ने प्रभावशाली ऑल इंडिया 38वीं रैंक हासिल की.
गौरव कौशल की यात्रा उल्लेखनीय उपलब्धियों से चिह्नित है, जिसमें कर्मचारी चयन आयोग - कम्बाइंट ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) परीक्षा में सफलता और जेईई में कई जीत शामिल हैं