11 Sep 2024
कुछ लोग अपने दृढ़ निश्चय, लगन और इच्छा शक्ति से बहुत कम उम्र में ही सफलता हासिल कर लेते हैं.
ऐसी ही एक प्रेरक सफलता की कहानी है आईएफएस विदुषी सिंह की, जिन्होंने 21 साल की उम्र में अपने पहले प्रयास में ही UPSC क्रैक कर लिया है.
राजस्थान के जोधपुर में जन्मी और पली-बढ़ी विदुषी का पारिवारिक इतिहास अयोध्या से जुड़ा है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से 2021 में बीए ऑनर्स (अर्थशास्त्र) में स्नातक करने के बाद, उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
आईएफएस विदुषी सिंह ने परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया और पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी के माध्यम से की है.
हालांकि, उन्होंने टॉप रैंक होने के बावजूद IAS के बजाय IFS को चुना. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके दादा-दादी का सपना भारतीय विदेश सेवा में सरकारी अधिकारी बनना था.
अपनी सफलता के मंत्र के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्होंने कई टेस्ट सीरीज़ और मॉक टेस्ट दिए थे.
ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने NCERT और दूसरी बुनियादी किताबें पढ़कर अपना बेसिक क्लियर किया था.