कोटा में तैयारी के बाद नहीं निकला JEE, हिम्मत बांधी और ऐसे फोड़ डाला UPSC एग्जाम

24 Dec 2024

वीरेंद्र कुमार मीणा ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 में 883वीं रैंक हासिल की. उन्होंने चौथे अटेंप्ट में यूपीएससी क्लियर किया था.

इससे पहले वह तीन बार यूपीएससी की परीक्षा में बैठ चुके थे लेकिन तीनों बार निराशा हाथ लगी.

फिर भी वीरेंद्र मीणा ने हिम्मत नहीं हारी और वह लगातार तैयारी करते रहे. इसके बाद चौथी बार में देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन माने जाने वाली यूपीएससी परीक्षा क्रैक की.

वीरेंद्र मीणा इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते थे लेकिन 12वीं क्लास में प्राप्त अंकों की वजह से आईआईटी में एडमिशन नहीं मिला पाया.

12वीं बोर्ड परीक्षा में उन्हें 62% नंबर मिले थे, जिसकी वजह से स्टेट कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ा.

साल 2019 में बीटेक कंप्लीट हो गया लेकिन रोजगार का कोई पुख्ता रास्ता नजर नहीं आ रहा था.

करियर से परेशान होकर वीरेंद्र ने फैसला लिया कि अब वह यूपीएससी करके दिखाएंगे.

तब साल 2019 से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और 2022 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 883वीं रैंक हासिल की.

कोटा को देश में शिक्षा की काशी कहा जाता है, कोटा में कोचिंग संस्थानों की भरमार है, जहां लाखों उम्मीदवार अपना घर छोड़कर करियर बनाने का सपना लेकर आते हैं.

वहीं, कोटा में रह रहे वीरेंद्र मीणा ने बिना किसी कोचिंग के खुद से यूपीएससी की तैयारी की और सफलता हासिल. वे कभी किसी कोचिंग सेंटर में पढ़ने नहीं गए और न कभी लाइब्रेरी जाकर पढ़ाई की.

उन्होंने घर में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई की और यूपीएससी में सेलेक्ट होकर कोटा का नाम रोशन किया. उन्होंने बताया कि वे घर पर रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे.