दिव्यांगता के बावजूद नहीं मानी हार, UPSC टॉपर सौम्या से सीखें ये बातें
By Aajtak.Education
20 February 2023
IAS ऑफिसर सौम्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं. उनका जीवन उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो सिविल सेवा में शामिल होना चाहते हैं.
16 साल की उम्र में 90 से 95% सुनने की क्षमता खो देने के बावजूद सौम्या ने पहले अटेम्ट में UPSC में 9वीं रैंक हासिल की थी.
हार न मानें: सौम्या ने सुनने की क्षमता खोने के बावजूद कभी हार नहीं मानी और मुश्किलों को पार करते हुए UPSC एग्जाम क्लियर किया.
खुद पर विश्वास रखें: किसी भी इम्तिहान से पहले घबराएं नहीं, खुद पर विश्वास रखें और अपना बेस्ट देने की कोशिश करें.
सुनने की क्षमता कम होते हुए भी सौम्या ने खुद पर विश्वास रखा और 23 साल की उम्र में यूपीएससी में टॉप किया था.
2017 बैच की IAS अधिकारी सौम्या की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी.
उन्होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से LLB की पढ़ाई पूरी की है और अभी वह महाराष्ट्र कैडर में तैनात हैं.
सौम्या शर्मा फिलहाल नागपुर जिला परिषद के CEO पद पर कार्यरत हैं.
ये भी देखें
क्रिकेट के लिए यहां लिया एडमिशन, फिर छोड़ी पढ़ाई... कितने पढ़े-लिखे हैं रोहित शर्मा?
CA Intermediate Result: हैदराबाद की दीपांशी ने किया टॉप, ये रही पूरी टॉपर्स लिस्ट
एक्ट्रेस, मॉडल, लेक्चरर और Best Selling Author...जानें क्या-क्या करती हैं Elon Musk की मां
दुबई स्टेडियम को क्यों कहते हैं रिंग ऑफ फायर? जहां हो रहा IND-AUS सेमीफाइनल