दिव्यांगता के बावजूद नहीं मानी हार, UPSC टॉपर सौम्या से सीखें ये बातें

By Aajtak.Education

20 February 2023

IAS ऑफिसर सौम्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं. उनका जीवन उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो सिविल सेवा में शामिल होना चाहते हैं.

16 साल की उम्र में 90 से 95% सुनने की क्षमता खो देने के बावजूद सौम्या ने पहले अटेम्‍ट में UPSC में 9वीं रैंक हासिल की थी.

हार न मानें: सौम्या ने सुनने की क्षमता खोने के बावजूद कभी हार नहीं मानी और मुश्किलों को पार करते हुए UPSC एग्जाम क्लियर किया.

खुद पर विश्वास रखें: किसी भी इम्तिहान से पहले घबराएं नहीं, खुद पर विश्वास रखें और अपना बेस्ट देने की कोशिश करें.

सुनने की क्षमता कम होते हुए भी सौम्या ने खुद पर विश्वास रखा और  23 साल की उम्र में यूपीएससी में टॉप किया था.

2017 बैच की IAS अधिकारी सौम्या की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी.

उन्‍होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से LLB की पढ़ाई पूरी की है और अभी वह महाराष्ट्र कैडर में तैनात हैं.

सौम्या शर्मा फिलहाल नागपुर जिला परिषद के CEO पद पर कार्यरत हैं.