देश में सबसे कम उम्र के IES ऑफिसर बने सारांश, बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC

28 Nov 2023

मध्यप्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले सारांश गुप्ता ने महज 22 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है. 

सबसे कम उम्र के IES ऑफिसर

सारांश का सेलेक्शन भारतीय यांत्रिकी सेवा में हुआ है. वो IES की परीक्षा पास करने वाले सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं. 

उन्होंने ये एग्जाम पहले ही अटेंप्ट में क्लियर किया है. सिविस इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में उन्होंने देशभर में 20वीं रैंक हासिल की है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सारांश ने बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से ही फर्स्ट अटेंप्ट में UPSC एग्जाम क्रैक किया है.

सारांश के पिता पंचायत सचिव हैं और मां गृहिणी हैं. अपने बेटे की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. 

उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान ही एक कंपनी ने उन्हें 16 लाख का सैलरी पैकेज ऑफर किया गया था, लेकिन उनका सपना IES ऑफिसर बनना था.

IES इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा तीन चरणों में होती है प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू, जिसके आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाता है. 

UPSC ने हाल ही में IES 2023 का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें कुल 401 उम्मीदवार सेलेक्ट हुए हैं.