04 Nov 2024
(Photo Credit: Insta@udaykrishnareddy1)
'बेइज्जती का बदला लड़ाई से नहीं, सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल होकर लिया जाता है.' उदय कृष्ण रेड्डी की कहानी भी ऐसी है, जिन्होंने कामयाबी से अपनी बेइज्जती का बदला लिया है.
(Photo Credit: Insta@udaykrishnareddy1)
पुलिस कांस्टेबल रहे उदय कृष्ण रेड्डी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2023 क्रैक करके करियर में बड़ा जंप ही नहीं, बल्कि अपनी बेइज्जती का बदला भी लिया है.
(Photo Credit: Insta@udaykrishnareddy1)
उदय कृष्ण रेड्डी आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के सिंगरायकोंडा मंडल के उल्लापलेम गांव के रहने वाले हैं. कम उम्र में माता-पिता को खो देने के बाद दादी ने उनकी परवरिश की.
(Photo Credit: Insta@udaykrishnareddy1)
साल 2013 में उदय को पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिली थी, वे 2018 तक इस पद पर रहे. लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने अपमान के चलते नौकरी छोड़ी दी.
(Photo Credit: Insta@udaykrishnareddy1)
मिली जानकारी के अनुसार साल 2018 में सर्कल इंस्पेक्टर (CI) ने करीब 60 साथी पुलिसकर्मियों के सामने उदय की बेइज्जती की थी.
(Photo Credit: Insta@udaykrishnareddy1)
कथित तौर पर उस बेइज्जती से आहत होकर उदय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और दृढ़ संकल्प लिया कि वे एक दिन अधिकारी बनेंगे.
(Photo Credit: Insta@udaykrishnareddy1)
कांस्टेबल पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपना पूरा फोकस यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर लगा दिया. समय लगा लेकिन उन्हें एग्जाम क्रैक कर दिया.
(Photo Credit: Insta@udaykrishnareddy1)
उदय कृष्ण रेड्डी ने यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा 2023 में 780वीं रैंक हासिल की थी.
(Photo Credit: Insta@udaykrishnareddy1)
फिलहाल वे भारतीय रेलवे सेवा (IRS) में कार्यरत हैं. लेकिन उनका IAS बनने का सपना अभी भी अधुरा है.
(Photo Credit: Insta@udaykrishnareddy1)
उदय ने इंडिया टुडे को बताया कि वे अच्छी रैंक के लिए UPSC की तैयारी कर रहे हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो अप्रैल-मई 2025 में आ सकता है.
(Photo Credit: Insta@udaykrishnareddy1)
अगर इस रिजल्ट में अच्छी रैंक और पोस्ट हासिल करते हैं तो IRS ऑफिसर पद से इस्तीफा दे देंगे, वरना यूपीएससी की तैयारी आगे भी जारी रखेंगे.
(Photo Credit: Insta@udaykrishnareddy1)