21 Aug 2024
राजधानी दिल्ली के मौजपुर (नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली) इलाके में रहने वाले शिवम कुमार ने UPSC में 637 रैंक हासिल की थी.
शिवम ने बताया था कि उन्होंने यह मुकाम अपनी पूरी मेहनत से हासिल की है. उन्हें बिना कोचिंग लिए इस कठिन परीक्षा के तीनों पड़ावों को पार किया है.
शिवम ने बताया कि UPSC के मेंबर सुमन शर्मा के पैनल ने उनका इंटरव्यू लिया था. शिवम बोले, 'मैंने कभी कोई नौकरी नहीं की थी. ये मेरे जीवन का पहला इंटरव्यू था.
शिवम के मुताबिक, इंटरव्यू में उनसे मणिपुर हिंसा, इलेक्ट्रिक व्हीकल की चुनौतियों, लीथियम मार्केट, चीन संग भारत के संबंध पर सवाल और राय पूछी गई थी.
शिवम ने बताया कि उन्होंने 12वीं में साइंस साइड (विद बायो) से पढ़ाई की थी. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से उन्होंने B.Sc की, जो 2019 में पूरी हुई.
इसके बाद दो साल उन्होंने सिविल सर्विसेज (UPSC CSE) की तैयारी की. उन्होंने साल 2021 में पहला अटेंप्ट दिया. लेकिन वह क्वालिफाई नहीं हो पाए.
2022 में दूसरे अटेंप्ट में भी निराशा मिली, इसमें वह Civil Services Aptitude Test यानी CSAT में क्वॉलिफाई नहीं कर पाए थे. फिर भी हार नहीं मानी और तैयारी जारी रखी.
इसके बाद 2023 में उन्होंने अपनी मेहनत और बढ़ा दी जो आखिरकार रंग लाई. शिवम ने ना सिर्फ प्री क्वालिफाई किया, बल्कि मेंस और इंटरव्यू पास करके UPSC सीएसई क्रैक कर लिया.