आज कहां है 2018 का वो UPSC टॉपर, जिसने IAS बनने के लिए ठुकरा दी थी एक करोड़ की नौकरी

24 Feb 2025

साल 2018 में जयपुर के रहने वाले कनिष्क कटारिया ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज फाइनल परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया था.

26 साल की उम्र में यूपीएससी क्लियर करने वाले कनिष्क कटारिया आईआईटी मुंबई से पढ़ाई कर चुके हैं.

आईआईटी से पढ़ाई के बाद कनिष्क ने दक्षिण कोरिया और बंगलुरु में नौकरी की.

दक्षिण कोरिया में कनिष्क को सालाना एक करोड़ पैकेज की नौकरी मिली थी. कुछ समय यह नौकरी करने के बाद वे भारत वापस आ गए.

जयपुर आने के बाद वे सिविल सर्विसेज की परीक्षा में जुट गए.

कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी की परीक्षा में कुल 1121 अंक हासिल किए थे.

7 साल पहले एग्जाम क्लियर करने वाले कनिष्क आज कहां हैं? आइए आपको बताते हैं.

जानकारी के अनुसार, कनिष्क कटारिया वर्तमान में राजस्थान में तैनात हैं.

कनिष्क कटारिया फिलहाल किसी जिले के डीएम नहीं हैं, लेकिन वे अलवर जिला परिषद के सीईओ रह चुके हैं.

वे फिलहाल राजस्थान सरकार में कार्मिक विभाग (डीओपी) के संयुक्त सचिव हैं.