22 Dec 2024
लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव अपने आप में टॉपर की परिभाषा हैं. उन्होंने पहले स्कूल और IIT की परीक्षा में खुद को साबित किया. इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा में परचम लहराया है.
उनकी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ स्थित सीएमएस स्कूल अलीगंज में हुई है. आदित्य ने कक्षा 10वीं में 97.8 और कक्षा 12वीं में 97.5 परसेंट हासिल की थी.
यहीं नहीं, जेईई मेंस और एडवांस परीक्षा में भी अच्छी रैंक हासिल करके आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक किया है.
यहां बीटेक की पढ़ाई में भी आदित्य ने 9.7 सीजीपीए हासिल किया था. इसके बाद देश की कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को दो बार क्रैक किया.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 236वीं रैंक के साथ वे IPS बने थे, जबकि 2023 की परीक्षा में उन्होंने AIR-1 हासिल की है. इसके बावजूद उनके पिता ने कमी निकाल दी.
आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं चाहता था कि ऐसा रिजल्ट लाऊं जो पापा को खुश कर सके. IIT कानपुर के टाइम पापा का कहना था कि 200 के अंदर रैंक आती तो IIT दिल्ली मिल जाता.
जब IPS में हुआ तो पापा का कहना था कि थोड़ी बैटर रैंक आती तो यूपी कैडर मिल जाता.
इस बार UPSC में AIR-1 रैंक आई, लेकिन जब मार्कशीट आई तो निबंध में 15 नंबर कम थे. तब मजाक-मजाक में उन्होंने कहा कि निबंध में थोड़ा और अच्छा कर सकते थे.
आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में AAO के पद पर कार्यरत हैं और मां आभा श्रीवास्तव हाउस वाइफ हैं.
All Photos Credit: Insta @aditya297ias