Google की नौकरी छोड़कर बने थे IAS, आज कहां हैं UPSC टॉपर?

20 Feb 2025

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों युवा IAS, IPS, IFS... बनने का सपना लेकर यूपीएससी एग्जाम देते हैं.

अनुदीप दुरीशेट्टी ने भी IAS बनने का सपना देखा और कड़ी मेहनत के बाद उसे सच कर दिखाया था.

उन्होंने साल 2017 में न सिर्फ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की, बल्कि पहली रैंक (UPSC AIR 1 2017) हासिल की थी.

मेटपल्ली, तेलंगाना के रहने वाले अनुदीप दुरीशेट्टी ने श्री सुर्योदय हाई स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद साल 2011 में उन्होंने BITS पिलानी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.

इसके बाद उन्होंने Google में (हैदराबाद में) बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी शुरू की. लेकिन सिविल सेवा में जाने के लिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी नहीं छोड़ी.

साल 2012 में पहले अटेंप्ट में सफलता नहीं मिली. इसके बाद 2013 में दूसरी बार UPSC CSE दिया, जिसमें उन्हें भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में जगह मिली.

उन्होंने कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर काम किया, लेकिन वे IAS बनना चाहते थे.

इसलिए तैयारी जारी रखी और अपने आखिरी (5वें) अटेंप्ट में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करके टॉप किया.

IAS अनुदीप दुरीशेट्टी आज हैदराबाद में कलेक्टर पद पर रहे हैं.

All Photos Credit: Insta @anudeepdurishetty