By: AajTak Education
UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2022 के फाइनल रिजल्ट जारी हो चुके हैं जिसमें इशिता किशोर टॉपर बनी हैं.
आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर कैंडिडेट्स के मार्क्स भी रिलीज़ कर दिए हैं.
बता दें कि इस साल टॉपर इशिता किशोर ने कुल 1094 नंबर स्कोर किए हैं.
उन्हें लिखित परीक्षा में 901 जबकि इंटरव्यू में 193 नंबर मिले हैं.
उन्होंने अपनी मार्कशीट भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है जिसमें उनके सब्जेक्ट वाइस नंबर भी देखे जा सकते हैं.
दूसरी पोजिशन पर रहीं गरिमा लोहिया को 1063 नंबर मिले हैं जबकि AIR 3 उमा हरथि का स्कोर 1060 रहा है.