UPSC इंटरव्यू में इस जवाब ने वैष्णवी को बनाया IAS! 

By: Aajtak Education

12  जुलाई 2023

यूपी के गोंडा की वैष्णवी पाल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 62वीं रैंक हासिल कर अपने माता-पिता व जिले का मान बढ़ाया है. 

गोंडा के व्यापारी नेता आदित्य पाल की बेटी ने गोंडा में स्कूली शिक्षा पूरी की. UPSC में यह उनका चौथा अटेम्प्ट था, जिसमें उन्‍हें कामयाबी मिली है. उनकी माता पेशे से एक टीचर हैं. 

जिले के फातिमा स्कूल तक इंटर तक की पढ़ाई करने वाली वैष्णवी ने दिल्‍ली के लेडी श्री राम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. अभी वह JNU से मास्‍टर्स कर रही हैं. 

अपनी कामयाबी पर उन्‍होंने कहा, 'मेरी सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 62 आई है. मैं बहुत खुश हूं कि जो करने का सोचा था वह आगे करने का मौका मिलेगा.'

वैष्णवी ने कहा कि उन्‍होंने खुद से ही IAS बनने का वादा किया था जिसमे वह सफल रहीं. उन्‍होंने बताया कि शिक्षा को हमेशा आगे रखना चाहिए. 

उन्‍होंने आगे बताया, 'इंटरव्‍यू में मुझसे बहुत सारे क्वेश्चन पूछे गए. इसमें एक सिचुएशनल क्वेश्चन बहुत अच्छा था कि अगर आप डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बन कर आती हैं और वहां के SP के साथ पिछले DM की बहुत अच्छी तालमेल नहीं था, तो आप कैसे आइस ब्रेक करेंगे. 

इंटरव्‍यू में पूछा गया ये सवाल

इस सवाल के जवाब में वैष्णवी ने कहा कि मैंने कॉन्फिडेंटली जवाब दिया कि मैं पॉजिटिव अप्रोच के साथ उनके साथ एक नई शुरुआत करूंगी.