20 Jan 2025
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले औपचारिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप को कितनी सैलरी, भत्ता और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कांग्रेस राष्ट्रपति का वेतन निर्धारित करती है.
कांग्रेस यानी अमेरिकी कांग्रेस संयुक्त राज्य अमेरिका की संघीय सरकार की विधायी शाखा है, जो दो सदनों से मिलकर बनी है: सीनेट और प्रतिनिधि सभा.
राष्ट्रपति का वेतन बढ़ाने का निर्णय 2001 में लिया था, उस समय जब जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभाला था.
2001 के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति को उनके चुनावी कार्यकाल के दौरान उनकी सेवाओं के लिए प्रति वर्ष $400,000 यानी कि भारतीय करेंसी में कुल तीन करोड़ 45 लाख 81 हजार 420 रुपये दिए जाते हैं.
इसके अलावा, यूएस राष्ट्रपति को $50,000 का एक खर्च भत्ता भी मिलता है, जो उनके आधिकारिक कर्तव्यों को निभाने से संबंधित खर्चों को कवर करने के लिए दिया जाता है.
31 यू.एस. कोड के सेक्शन 1552 के अनुसार, अगर इस खर्च भत्ते का कोई हिस्सा खर्च नहीं होता है, तो वह राशि अमेरिकी ट्रेजरी में लौट जाएगी.
यह खर्च भत्ता राष्ट्रपति की सकल आय (Gross Income) में शामिल नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा, राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में स्थित कार्यकारी निवास में रखी गई अमेरिकी सरकार का फर्नीचर और अन्य सामान का उपयोग करने का अधिकार होगा.
BBC के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति को मनोरंजन, स्टाफ़ और कुक के लिए सालाना 19,000 डॉलर यानी क़रीब 60 लाख रुपये भी मिलते हैं.
इसके अलावा व्हाइट हाउस में प्रवेश के समय 1,00,00 डॉलर यानी कि 84 लाख रुपये दिए जाते हैं.
राष्ट्रपति को फुल सिक्योरिटी मिलेगी और वे अपने पूरे कार्यकाल में अपनी फैमिली के साथ व्हाइट हाउस में रहेंगे.
यूएस प्रेसिडेंट को परिवहन, होटल और अन्य आवास, उपयुक्त कार्यालय स्थान, फर्नीचर, कार्यालय मशीनें और उपकरण जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति को यात्रा करने के लिए एक लिमोजिन कार, एक मरीन हेलीकॉप्टर और एयर फोर्स वन नामक एक हवाई जहाज मिलता है.
एयरफ़ोर्स वन हवाई जहाज में करीब चार हजार वर्ग फुट जगह होती है. इसे 'फ्लाइंग कैसल' और 'फ्लाइंग व्हाइट हाउस' के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह बेहद सुरक्षित है.