25 February 2025
अमेरिका जैसे संपन्न देश में भी लाखों ऐसे लोग हैं, जिनके पास अपना घर तक नहीं है. यहां भी लोग सड़कों के किनारे टेंट लगाकर अपने दिन काट रहे हैं. चलिए जानते हैं यहां कितने ऐसे लोग हैं, जो बेघर हैं?
Credit: AFP
अमेरिका में भी आम देशों के तरह लाखों लोग ऐसे हैं, जिनके पास न तो अपना घर है न ही वो रेंट पर मकान ले सकते हैं. ऐसे में उन्हें खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर होना पड़ता है.
Credit: AFP
2024 में जारी की गई अमेरिकी आवास और शहरी विकास विभाग की वार्षिक होमलेसनेस असेसमेंट रिपोर्ट के आंकड़े से पता चलता है कि अमेरिका में बेघर लोगों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि हुई है.
Credit: AFP
2024 में यहां बेघर लोगों की संख्या बढ़कर 771,000 से अधिक हो गई थी. यह संख्या 2023 की कुल संख्या से 18% अधिक है, जो रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.
Credit: AFP
2024 में सबसे ज्यादा लोग सबसे अधिक समय के लिए बेघर हुए या जिन्हें सड़कों के किनारे अपनी जिंदगी बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा.
Credit: Reuters
2007 में पहली बार बेघर लोगों का डेटा एकत्र किए जाने के बाद से 2024 में ये आंकड़े अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.
Credit: Getty
न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से बेघर बल्कि बच्चों वाले परिवारों के बेघरों की संख्या भी 2024 में रिकॉर्ड-उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो 259,000 से अधिक है.
Credit: AFP
2023 में बेघर होने वाले परिवारों की संख्या 186,000 से अधिक थी, जो 2024 में काफी बढ़ गई.
Credit: AFP
पिछले वर्षों की तरह, देश के प्रमुख शहरों में 2024 में बेघर होने वाले लोगों का सबसे बड़ा अनुपात 54% था, जबकि उपनगरीय क्षेत्रों में 24% लोग बेघर थे.
Credit: AFP
अकेले रहने वाले युवाओं की संख्या जिनमें 18 से 24 साल के लोग शामिल हैं. इनके बेघर होने की संख्या 38,170 हो गई, जो 2023 की तुलना में 10% की वृद्धि है.
Credit: Getty
सबसे बड़ी बेघर आबादी वाले अमेरिका के पांच शहरों में - न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, शिकागो, सिएटल और डेनवर है. संयुक्त रूप से 2024 में बेघर होने वाले यूएस के सभी लोगों में से एक तिहाई से अधिक लोगों के घर यहीं थें.
Credit: AFP