कोई बिजनेसमैन तो कोई मॉडल... जानिए क्या करते हैं डोनाल्ड ट्रंप के पांचों बच्चे

6 Nov 2024

डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को हराकार यह जीत हासिल की है.

रियल स्टेट बिजनेस, टेलीविजन शो होस्ट, अमेरिका का राष्ट्रपति बनना या निजी जीवन... डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी इवाना ट्रंप, दूसरी मार्ला मेपल्स और वर्तमान पत्नी मेलानिया ट्रंप हैं. 

डोनाल्ड ट्रंप की पत्नियां

डोनाल्ड ट्रेंप के पांच बच्चे हैं. डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर, इवांका, एरिक, टिफनी और बैरन. आइये जानते हैं उनके बच्चों के बारे में.

डोनाल्ड ट्रंप के बच्चे

जॉन ट्रंप जूनियर, डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना ट्रंप के पहले बच्चे हैं. उनका जन्म 31 दिसंबर 1997 को हुआ था. 

डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर.

जॉन जूनियर की स्कूली शिक्षा बक्ली स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने पेंसिल्वेनिया के बोर्डिंग स्कूल 'द हिल स्कूल' से भी पढ़ाई की.

डोनाल्ड जूनियर ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से साल 2000 में बीएस (इकोनॉमिक्स) में ग्रेजुएशन किया था.

इवाना मैरी ट्रंप, जिन्हें "इवांका" के नाम से जाना जाता है, दिवंगत इवाना ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी संतान हैं. इवांका का जन्म 30 अक्टूबर, 1981 को हुआ था.

'इवांका' मैरी ट्रंप

इवांका ने न्यूयॉर्क सिटी के मैनहेटन के क्राइस्ट चर्च और चैंपियन स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद अपने बड़े भाई की तरह ट्रंप ऑर्गनाइजेशन में काम किया. वे "द अप्रेन्टिस" में जज और एक मॉडल रह चुकी हैं.

एरिक फ्रेडरिक ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप और इवाना ट्रंप के बच्चों में सबसे छोटे हैं. उनका जन्म 6 जनवरी 1984 को हुआ था.

एरिक फ्रेडरिक ट्रंप

एरिक ने द हिल स्कूल से भी पढ़ाई की हुई है. उन्होंने वाशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से फाइनेंस एंड मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है.

एरिक ने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और कुछ ही समय बाद ट्रंप ऑर्गनाइजेशन जॉइन कर लिया था. उन्होंने अपने भाई जॉन के साथ मिलकर अपने पिता का बिजनेस चलाने में मदद की.

टिफनी, डोनाल्ड ट्रंप और उनकी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स की इकलौती संतान हैं. उनका जन्म 13 अक्टूबर 1993 को हुआ था. उन्होंने पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर से पढ़ाई की है. 

टिफनी एरियाना ट्रंप

बैरन विलियम ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप के सबसे छोटे बच्चे हैं. 20 मार्च 2006 को जन्मे, वे अपने पिता और उनकी तीसरी पत्नी मेलानिया ट्रंप की इकलौती संतान हैं.

बैरन विलियम ट्रंप

बैरन ने मई 2024 में फ्लोरिडा के एक निजी स्कूल ऑक्सब्रिज अकादमी से ग्रेजुएशन किया और आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के स्टर्न बिजनेस स्कूल में एडमिशन लिया है.