पहले चर्च, फिर शपथ और परेड... जानिए आज क्या-क्या करेंगे ट्रंप

20 Jan 2025

डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. भारतीय समय के अनुसार ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज यानी सोमवार की रात 10 बजे शुरू होगा.

इस दौरान ट्रंप बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ लेंगे. शपथ लेने के साथ-साथ ट्रंप का आज का रुटीन कैसा रहेगा. आइए जानते हैं.

सबसे पहले डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के सेंट जॉन चर्च में जाएंगे.

चर्च से आने के बाद वह व्हाइट हाउस में टी के लिए जाएंगे.

इसके बाद शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह. डोनाल्ड ट्रंप कैपिटल हिल पर शपथ लेंगे.  

कैपिटल हिल अमेरिका का संसद भवन है, जहां 700 से ज्यादा अमेरिकी लोगों के सामने ट्रंप 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व उप राष्ट्रपति को फेयरवेल देगें. इसके बाद ट्रंप यूएस कैपिटल से निकल जाएंगे.

यूएस कैपिटल में समारोह के बाद (President’s Signing Room Ceremony) होगी, जहां ट्रंप ऑफिशियल कागजात पर राष्ट्रपति के रूप में हस्ताक्षर करेंगे.

इसके बाद ट्रंप बाकी लोगों के साथ मिलकर लंच करेंगे. यूएस में इस सेरेमनी को JCCIC Congressional Luncheon कहा जाता है, जिसमें प्रेसिडेंट और बाकी साथियों को आइस्क्रीम या कुछ मीठा परोसा जाता है.

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति के बेड़े की समीक्षा करेंगे.

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप कैपिटल वन एरिना में Presidential Parade में हिस्सा लेंगे.

यह परेड राष्ट्रपति पार्टी के सामने स्टैंड और फ्रंट लॉन के सामने पेंसिल्वेनिया एवेन्यू के 1.5 मील (2.4 किमी) तक चलती है.

इस परेड में सभी 50 राज्यों और कोलंबिया जिले से सैन्य और नागरिक दोनों प्रतिभागी शामिल होते हैं.

यह परेड मुख्य रूप से उद्घाटन के बाद के जुलूस से विकसित हुई थी. यहां राष्ट्रपति को देखने के लिए हजारों की तादात में लोग पहुंचते हैं.

इसके बाद ट्रंप व्हाइट हाउस पहुंचेंगे और अपने ऑफिस में ऱाष्ट्रपति के रूप में बैठेंगे. यहां डोनाल्ड ट्रंप का जोरों से स्वागत किया जाएगा.