अमेरिका में हमेशा मंगलवार को ही क्यों होते हैं चुनाव? ये है कारण

05 Nov 2024

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. क्या आप जानते हैं अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार को ही होती है. 

Credit: AP

अमेरिका में ये तय है कि जिस साल में चुनाव होने हैं, उस साल नवंबर महीने के पहले मंगलवार को वोटिंग होती है. तो जानते हैं ऐसा क्यों होता है?

Credit: AP

दरअसल, करीब 100 साल पहले 19वीं शताब्दी में अमेरिका एक कृषि प्रधान देश था. देश में काफी बड़ा वर्ग खेती का काम करता था.

Credit: AP

ऐसे में चुनाव की तारीख तय होने में उनका अहम योगदान रहा है. ऐसे में नवंबर को इसलिए चुना गया इस वक्त ना ज्यादा सर्दी होती है और खेती के हिसाब से ये मौसम सबसे ठीक है. 

Credit: AP

पहले अमेरिकी ग्रामीण इलाकों में रहते थे, ऐसे में वोटिंग के लिए करीब पूरा दिन लग जाता था. पोलिंग बूथ पर जाने के लिए सफर करना पड़ता था. 

Credit: AP

ऐसे में रविवार को चर्च जाने की वजह से नहीं चुना गया और उस वक्त बुधवार बाजार का दिन माना जाता था. किसान इसी दिन ट्रेडिंग करते थे. 

Credit: AP

इसके साथ ही इसके बाद वाले दिन सोमवार और गुरुवार का भी प्लान कैंसिल कर दिया गया. ऐसे में मंगलवार को अच्छा विकल्प माना गया. 

Credit: AP

तब से अमेरिका में नवंबर के पहले मंगलवार को वोटिंग का सिस्टम चला आ रहा है. 

Credit: Pixabay