कौन हैं कमला हैरिस की बेटी एला... राजनीति से अलग की है ये पढ़ाई

06 Nov 2024

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है.

इस राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की बेटी भी उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं वो कौन हैं.

Credit: Reuters

कमला हैरिस की सौतेली बेटी का नाम एला एम्होफ डगलस हैं और वह एक जानी मानी मॉ़डल हैं.

Credit: Reuters

एला एम्होफ डगलस एम्होफ और केर्स्टिन एम्होफ की बेटी हैं. डगलस ने केर्स्टिन से अलग होने के बाद कमला हैरिस से शादी की.

Credit: Reuters

एला एम्हॉफ फैशन उद्योग में रनवे पर और बाहर दोनों जगह प्रगति कर रही है.

Credit: AFP

एम्हॉफ ने शुरुआत में राजनीति से दूर रहकर एक मॉडल, कलाकार और डिजाइनर और फैशन आइकॉन के रूप मों अपनी पहचान बनाई है.

Credit: AFP

उन्होंने जनवरी 2021 में राष्ट्रपति पद के उद्घाटन समारोह में मिउ मिउ द्वारा डिज़ाइन किया गया एक गहना-युक्त कोट पहना था.

Credit: AFP

इसके बाद एम्हॉफ ने एक प्रमुख मॉडलिंग का कॉन्ट्रेक्ट मिला. उन्हें फेमस फैशन वीक रनवे के लिए भी जाना जाता है.

Credit: Reuters

फैशन की दुनिया में आज वह एक जानी मानी मॉडल हैं. साल 2021 में वह मेट गाला डेब्यू भी कर चुकी हैं.

Credit: Reuters

उन्होंने न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित पार्सन्स स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन में से मई 2021 में स्नातक की डिग्री हासिल की हुई है.

Credit: Reuters

एम्हॉफ हार्पर बाजार मैगजीन के आइकन ऑफ द ईयर का फोटोशूट भी कर चुकी हैं.

Credit: Reuters