18 Jan 2025
हाइवे पर सफर करते वक्त आपने नोटिस किया होगा कि अधिकतर ट्रक के पीछे 'Use Dipper at Night' लिखा होता है.
Credit: Meta AI Image
इस लाइन का सीधा मतलब होता है कि रात के समय तेज और सीधी रोशनी वाली लाइड का इस्तेमाल ना करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
Credit: Getty Image
लेकिन क्या आप जानते हैं इस लाइन का कनेक्शन कंडोम से भी है. आइए आपको बताते हैं.
दरअसल, टाटा मोटर्स ने Rediffusion Y&R के साथ मिलकर एक अभियान चलाया था जिसका उद्देश्य था AIDS और सुरक्षित यौन संबंधों के प्रति जागरूकता फैलाना.
Credit: Getty Image
इसके बाद टाटा मोटर्स ने डिपर नाम से कंडोम भी लॉन्च किया था, जिसकी पैकेजिंग ट्रक जैसी थी.
यह कंडोम खासतौर पर ट्रक चालकों को ध्यान में रखकर बनाया गया था और इसे "डिपर कंडोम" नाम दिया गया.
डॉ. मुनीश चंदर, जो कि टीसीआई (ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) फाउंडेशन के प्रमुख हैं उन्होंने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि ट्रक ड्राइवरों में एचआईवी की दर 3.2% है, जो कि राष्ट्रीय औसत 0.69% से कहीं अधिक है.
इसलिए, फाउंडेशन लगातार उन्हें सेफ यौन संबंध के महत्व के बारे में जागरूक करने की कोशिश करता है.
इसी तरह का मिशन टाटा मोटर्स का भी है, जो भारत की सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनियों में से एक है.
कंपनी ने AIDS के मुद्दे को सीधे तौर पर उठाने का निर्णय लिया है और फिर टाटा मोटर्स ने 'यूज डिपर एट नाइट' नामक एक अभियान शुरू किया था.
Credit: Getty Image